एक्सप्लोरर
जब Hema Malini से दूसरी शादी के बाद बिखर गया था Dharmendra का परिवार, पहली पत्नी ने कही थी ये बात
hema malini
1/5

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों की लव स्टोरी से जुड़े कई किस्से बेहद मशहूर हैं. धर्मेंद्र ड्रीम गर्ल हेमा की खूबसूरती पर ऐसे फ़िदा हुए कि उन्होंने शादीशुदा होते हुए भी उनसे दूसरी शादी करने में हिचिकिचाहट नहीं दिखाई.
2/5

हेमा से शादी से पहले धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी. ये एक अरेंज मैरिज थी और उस वक्त धर्मेंद्र की उम्र केवल 19 साल थी. प्रकाश से शादी के बाद धर्मेंद्र चार बच्चों (सनी,बॉबी, विजेता और अजीता)के पिता बने लेकिन फिल्मों में काम करते हुए उनका झुकाव हेमा मालिनी की तरफ हो गया.
Published at : 11 May 2021 08:37 PM (IST)
और देखें
























