एक्सप्लोरर
'पंचायत', 'गुल्लक' से लेकर 'होस्टल डेज' तक...ये कॉमेडी वेब सीरीज देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट
Comedy Web Series in India : एक्टर जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज 'पंचायत' सबसे मजेदार कॉमेडी वेब सीरीज है. 'Asshole' और 'देख रहा हो विनोद' इसी वेब सीरीज के सबसे वायरल डायलॉग हैं.
पंचायत वेब सीरीज
1/7

'कोटा फैक्ट्री', TVF की नई वेब सीरीज का जिसके दोनों सीजन खूब चर्चा में रहे हैं. जीतू भैया के रोल में जितेंद्र कुमार को काफी पसंद किया गया था. IIT की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स का स्ट्रगल और दोस्तो की मस्ती इस सीरीज में सब कुछ है.
2/7

ट्रिपलिंग (Tripling) काफी पॉपुलर कॉमेडी वेब सीरीज रही है. इसमें तीन भाई-बहन चितवन, चंदन और चंचल की कहानी है जिसके नए सीजन में अब पेरेंट्स भी शामिल हो गए हैं. सोनी लाइव पर आप इस सीरीज के मजे ले सकते हैं.
3/7

'गुल्लक' सबसे हिट और फेमस वेब सीरीज रही है जिसमें 90के दशक की एक मिडिल क्लास फैमिली और बच्चों की कहानी दिखाई गई है. इस सीरीज ने कई अवॉर्ड भी जीते हैं, सोनी लाइव पर आप 'गुल्लक' के सभी सीजन देख सकते हैं.
4/7

'हॉस्टल डेज़' धमाकेदार फन और मस्ती से भरी वेब सीरीज है, इसका हाल में तीसरा सीजन भी आ चुका है. इंजीनियरिंग हॉस्टल के अंदर क्या-क्या होता है अगर ये जानना है तो आप सीरीज को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
5/7

व्हॉट द फोल्क ( What The Folk) मस्ट वॉच कॉमेडी वेब सीरीज है, इसमें एक ऐसी मॉडर्न फैमिली की कहानी है जहां पेरेंट्स को जेनेरेशन गैप तोड़कर आपस में प्यार बांटते देख आप भी रोमांचित हो उठेंगे.
6/7

'कॉलेज रोमांस' सबसे वायरल और पॉपुलर कॉमेडी वेब सीरीज है. इसमें कॉलेज के टाइम की दोस्ती और प्यार दिखाया गया है. इस सीरीज को आप सोनी लाइव पर देख सकते हैं.
7/7

सुमित व्यास की रोमांच से भरी वेब सीरीज 'परमानेंट रूममेट्स' आपको जरूर देखनी चाहिए. इस सीरीज में लाइफ, प्यार लॉन्ड डिस्टेंस रिलेशनशिप सब कुछ है. TVFफ की ये ओरिजनल सीरीज है.
Published at : 23 Nov 2022 04:34 PM (IST)
और देखें

























