एक्सप्लोरर
TV TRP List: लगातार 10वें हफ्ते नंबर वन पर है Anupama, सीरियल 'इमली' से मिल रही है टक्कर
1/6

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर 'अनुपमा' लगातार दसवें हफ्ते भी पहले नंबर पर बना हुआ है. इसकी टीआरपी लगातार बढ़ रही है. ये एक महिला अनुपमा पर केंद्रित शो है. ऑडियंस की पसंद को देखते हुए शो के ट्रैक को अलग दिशा में ले जाया जा रहा है.
2/6

टीवी टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'इमली' है. इसकी कहानी में एक नया मोड़ आया है. जिसे ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. शो ने व्यूरशिप के मामले में अनुपमा को टक्कर दे रहा है. मयूरी देशमुख, गशमीर महाजनी और सुंबुल तौकीर की ये कहानी यंगस्टर और एक गांव पर आधारित है. इमली और आदित्य की लव स्टोरी ऑडियंस को पसंद आ रही है.
3/6

'गुम है किसी के प्यार में' टीवी टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. ये स्टोरी एक आईपीएस ऑफिसर विराट की है, जो पाखी से प्यार करता है. लेकिन उसकी शादी साई से होती है. साई और विराट की इस स्टोरी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
4/6

चौथे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' है. शो में कार्तिक और सीरत की नई कहानी फैंस का दिल जीत रही है. दादी के कहने पर कार्तिक और सीरत शादी करने जा रहे हैं. दादी को लगता है कि सीरत और कार्तिक की शादी से सारी मुश्किलों का हल होगा.
5/6

'कुंडली भाग्य' पांचवे नंबर पर है. शो में एक अचानक मोड़ आ गया है. करण पृथ्वी की सच्चाई सबके सामने लाने में कामयाब हो गया है. अब पृथ्वी और कृतिका की शादी नहीं होगी. ऑडियंस अचानक आए इस मोड़ को कापी पसंद कर रहे हैं.
6/6

टॉप 5 टीवी टीआरपी लिस्ट आ चुकी है. ये इस साल की दसवें हफ्ते की लिस्ट है. इस हफ्ते 'अनुपमा' को 'इमली' से कड़ा मुकाबला करना पड़ा है. वैसे पिछले कई हफ्तों से दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है और दोनों आगे-पीछे यानी पहले-दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. यहां जानिए टीवी टीआरपी की पूरी लिस्ट.
Published at :
और देखें























