एक्सप्लोरर
कभी तैमूर के नाम पर हुआ था खूब विवाद, लेकिन क्या जानते हैं कैसे रखा था मां बबीता ने बेटी का नाम Kareena
1/6

जब करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने पहले बेटे को जन्म दिया था तो उस वक्त उनके नाम को लेकर खूब विवाद हुआ था. उन्होंने तैमूर(Taimur) नाम का ऐलान किया तो लोगों ने इस पर काफी विरोध जताया था लेकिन करीना ने किसी की परवाह न करते हुए लाडले को वही नाम दिया जो वो चाहती थीं.
2/6

ये नाम ऋषि और नीतू को पसंद आया तो उन्होंने यही नाम बेटी का रख दिया लेकिन करीना की मां बबीता को सिद्धिमा नाम भाया नहीं तो उन्होंने अपनी मर्ज़ी से इसे बदलकर करीना रख दिया. आज ये नाम हिंदुस्तान में सब जानते हैं. लेकिन कपूर खानदान में सभी करीना को बेबो के नाम से ही पुकारते हैं जो उनका निक नेम है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा

























