एक्सप्लोरर
Saki Saki के हुक स्टेप को लेकर डाउट में थे गाने के कोरियोग्राफर, लेकिन जानती थीं Nora Fatehi जरुर होगा कमाल
नोरा फतेही- फोटो - सोशल मीडिया
1/6

किसी भी कलाकार को रातों रात हिट होने के लिए केवल एक मौके की तलाश होती है और जो शिद्दत से चाहता है उसे वो एक मौका जरुर मिलता है. ऐसा ही कुछ हुआ था नोरा फतेही के साथ जिन्हें वो मौका मिला साल 2018 में आई फिल्म सत्यमेव जयते से जिसमें उन्होंने दिलबर सॉन्ग पर डांस करके रातों रात सुर्खियां बंटोर ली थी. (Photo Credit - Social Media)
2/6

इस गाने के बाद नोरा को कभी मुड़कर देखने की जरुरत नहीं पड़ी है. वो करियर में केवल आगे ही आगे बढ़ती जा रही हैं. दिलबर के अलावा एक और हिट गाना है जिसने नोरा को खूब प्रसिद्धि दिलवाई है. वो गाना है साकी साकी.(Photo Credit - Social Media)
Published at : 12 Apr 2021 05:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























