एक्सप्लोरर
टीवी की 'नागिन' को पांच साल के ब्रेक में मिले सिर्फ नेगेटिव रोल, हार मानकर इस शो से किया कमबैक
Actress Got Only Negative Roles: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री. अगर कोई कलाकार लंबा ब्रेक ले ले तो उसका कमबैक आसान नहीं होता. वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें कमबैक के लिए सिर्फ नेगेटिव ऑफर ही मिले.
हम बात कर रहे हैं एक ऐसी एक्ट्रेस की जिन्होंने अपने नेगेटिव किरदारों से छोटे पर्दे पर खूब शोहरत हासिल की. लेकिन इसका उन्हें हर्जाना भुगतना पड़ा. स्क्रीन पर उनका नेगेटिव किरदार ऐसा छाया कि उन्हें पॉजीटिव रोल मिलना मुश्किल हो गया.
1/7

इस अदाकारा ने प्रेग्नेंसी और फिर अपने बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए एक्टिंग करियर से 5 साल का ब्रेक लिया. जब उन्होंने स्क्रीन पर वापसी करने के बारे में सोचा तो उन्हें सिर्फ नेगेटिव रोल ही ऑफर हुए.
2/7

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अनीता हसनंदानी हैं. एक्ट्रेस ने कलर्स टीवी के सीरियल 'सुमन इंदौरी' से पांच साल बाद स्क्रीन पर वापसी की है. सीरियल में वे देविका के रोल में नजर आ रही हैं जो कि एक नेगेटिव किरदार है.
Published at : 15 Sep 2024 11:04 AM (IST)
और देखें

























