एक्सप्लोरर
कहां गायब है रश्मि देसाई के एक्स हसबैंड नंदीश संधू, जिनपर लगा था बीवी को धोखा देने का आरोप
Nandish Sandhu: इस रिपोर्ट में हम आपको टीवी के उस सितारे से मिलवाने जा रहे हैं. जो कभी छोटे पर्द पर अपनी एक्टिंग से राज करता था. लेकिन आज लाइमलाइट से दूर हैं.
दरअसल आज हम बात करने वाले हैं टीवी एक्टर नंदीश संधू की. जिन्हें आपने टीवी शो ‘उतरन’ में देखा होगा. ये शो साल 2008 में कलर्स पर टेलीकास्ट हुआ था. जिसमें नंदीश ने वीर का रोल निभाया था. शो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हो गए. जानिए अब वो कहां है.
1/8

कलर्स के पॉपुलर शो ‘उतरन’ में नंदीश ने बतौर लीड एक्टर काम किया था. इस शो में उनके साथ टीना दत्ता और रश्मि देसाई नजर आई थी. तीनों की तिगड़ी ने सालों तक छोटे पर्दे पर राज किया था. आज भी ये शो फैंस की यादों में हैं.
2/8

बहुत कम लोग जानते होंगे कि नंदिश संधू ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था. फिर आगे चलकर उन्हें टीवी में काम करने का मौका मिला. एक्टर का पहला शो ‘कस्तूरी था.
Published at : 10 Feb 2025 08:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























