एक्सप्लोरर
'जेठालाल' या 'बबीता जी'... कौन है TMKOC का सबसे अमीर स्टार? नेटवर्थ भी जानें
TMKOC Richest Star: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदारों को फैंस बेहद प्यार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता शो का सबसे अमीर स्टार कौन है?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. ये शो सालों से अपनी अनोखी कहानी से दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है. चलिए यहां इस शो के सबसे अमीर एक्टर्स के बारे में जानते हैं.
1/7

दिलीप जोशी तारक मेहता शो में जेठालाल चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हो चुके हैं. फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं. कथित तौर पर अभिनेता को प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये फीस मिलती हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 43 करोड़ रुपये बताई जाती है.
2/7

शो में मुनमुन दत्ता बबीता अय्यर का किरदार निभाती हुई नजर आती हैं. मुनमुन उर्फ बबीता जी को शो से प्रति एपिसोड लगभग 35,000 से 50,000 रुपये फीस दी जाती है. कथित तौर पर उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 30 करोड़ रुपये बताई जाती है.
Published at : 11 Nov 2024 11:45 AM (IST)
और देखें

























