एक्सप्लोरर
एक्ट्रेस श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की हुई सगाई, घुटने पर बैठ मंगेतर ने किया प्रपोज, देंखे वायरल फोटोज
Shrenu Parikh and Akshay Mhatre: एक्ट्रेस श्रेनु पारेख आज अक्षय म्हात्रे संग शादी करने वाली हैं. उनकी प्री वेडिंग फेस्टिविटीज चर्चा में बनी हुई है. श्रेनु की सगाई के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की हुई सगाई
1/6

श्रेनु पारिख इस समय सातवें आसमान पर हैं. एक्ट्रेस आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे के साथ शादी रचाने वाली हैं. इससे पहले श्रेनु पारेख और अक्षय म्हात्रे ने सगाई कर ली है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
2/6

सगाई में श्रेनु ने पर्पल कलर का लहंगा पहना, जिसमें एक्ट्रेस बेहद प्यार लग रही हैं. वहीं अक्षय ने वाइट कलर का ब्लेजर और ब्लैक कलर की पैंट पहनी. सगाई के फंक्शन में कपल ने साथ में डांस भी किया.
Published at : 21 Dec 2023 07:55 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























