एक्सप्लोरर
2000 के दशक में चलता था टीवी पर्दे पर इनका सिक्का! हर लड़की की पहली पसंद रह चुके हैं ये स्टार्स
Top Television Actors Of 2000s: इस दौरान टीवी पर में कई पॉपुलर सीरियल्स बने और इन सीरियल्स के एक्टर्स ने कमाल की पॉपुलैरिटी गेन की थी. जानिए इस लिस्ट में कौन हैं शामिल.
2000 के जमाने को टीवी का गोल्डन एरा कहा जाता था क्योंकि इस दौरान कई ऐसी सीरियल्स बने जिसकी कहानी ने ऑडियंस का दिल जीत लिया. इन सीरियल्स में कुछ ऐसे एक्टर्स भी रहे जिन्हें लड़कियां अपना फर्स्ट क्रश मानती थी और उस जमाने में इन एक्टर्स के अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी से लड़कियों के दिल पर कब्जा किया था.
1/7

शरद मल्होत्रा 2000 के दशक के पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'कसम तेरे प्यार की' जैसे सीरियल्स में काम कर तगड़ी पॉपुलैरिटी गेन की थी. उनके पर्सनैलिटी और चार्म को देखकर हर लड़की उनकी दीवानी थी.
2/7

वरुण सोबती के पॉपुलर सीरियल में 'इस प्यार को क्या नाम दूं' शामिल है. इस सीरियल ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई दी. इस शो के बाद हर कोई उनके एक्टिंग और पर्सनैलिटी का फैन बन गया.
Published at : 05 Jul 2025 08:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























