एक्सप्लोरर
Shriman Shrimati के नन्हे से Chintu हो गए इतने बड़े, अब Bade Acche Lagte Hain-2 में निभा रहे हैं ये अहम किरदार
अजय नागरथ
1/5

बहुत साल पहले टीवी सीरियल श्रीमान श्रीमती (Shriman Shrimati) बेहद पॉपुलर हुआ करता था. इसमें एक बच्चे ने चिंटू का किरदार निभाया था जो कि काफी पॉपुलर हुआ था. इस किरदार को अजय नागरथ ने निभाया था. अब अजय बड़े हो चुके हैं और वह पॉपुलर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम कपूर यानी नकुल मेहता के बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभा रहे हैं. अजय ने कुछ टीवी शोज में काम करने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था.
2/5

अजय ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर श्रीमान श्रीमती के अलावा घर जमाई, फैमिली नंबर 1 में भी काम किया. वह कानून, गॉड एंड गन, एक और एक ग्यारह जैसी फिल्मों में भी नजर आए. वह टीवी शो सीआईडी में भी नज़र आए थे और इसके ऑफ एयर होने के बाद अजय ब्रेक पर चले गए.
Published at : 31 Oct 2021 10:49 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
मनोरंजन
























