एक्सप्लोरर
सांवले रंग की वजह Parul Chauhan को नहीं मिलता था काम, फिर कैसे बनीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस?
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और सपना बाबुल का विदाई से जानी जाने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब उन्हें अपने रंग की वजह से जिल्लतें झेलनी पड़ी.
parul chauhan struggle
1/7

पारुल चौहान मौजूदा वक्त में छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन उन्होंने कई टीवी शो में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता.
2/7

मगर पारुल को उनके सांवले रंग की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. यूपी के लखीमपुर की रहने वाली हैं पारुल चौहान ने टीवी सीरीज में काम करने के लिए काफी स्ट्रगल किया.
3/7

उन्होंने चिराग ठक्कर संग शादी की. स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में उन्होंने साल 2016 से लेकर 2019 तक एक्टिंग की.
4/7

एक इंटरव्यू के दौरान पारुल चौहान लोग उन्हें उनके सांवले रंग की वजह से काम नहीं दिया करते थे. रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ता था.
5/7

एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी थी. वह अपने स्ट्रगल के दिनों में वे हॉस्टल में रहती थीं. उस दौरान उनके पास पैसों की तंगी हुआ करती थी.
6/7

वह टिफिन मंगाती थीं, जिसमें 4 रोटियां होती थी. पारुल दो रोटी लंच में और दो रोटी डिनर में खाया करती थीं. उन्होंने करीब 4 महीने तक स्ट्रगल किया, उसके बाद उन्हें एक छोटा सा रोल मिला.
7/7

पारुल जब पहला ऑडिशन दे रही थीं तो उनके फेस एक्सप्रेशन को देख जजेस ने कहा था वह बहुत आगे जाओगीं. बाद में पारुल चौहान को स्टार प्लस के शो बिदाई में लीड रोल मिल गया, इसके बाद से पारुल को कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Published at : 10 Feb 2023 04:46 PM (IST)
Tags :
Parul Chauhanऔर देखें























