एक्सप्लोरर
Mukesh Khanna Shaktimaan: शक्तिमान की वापसी, 20 साल बाद फिर से आ रहे हैं मुकेश खन्ना
Mukesh Khanna Shaktimaan: पॉपुलर एक्टर मुकेश खन्ना ने सीरियल 'शक्तिमान' में गंगाधर के किरदार से पूरी दुनिया में पहचान बनाई थी. एक बार फिर फैंस को शक्तिमान की आवाज सुनने को मिलने वाली है.
फेमस शो 'शक्तिमान' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. एक्टर मुकेश खन्ना को लोग उनके नाम से कम बल्कि शक्तिमान के नाम से ज्यादा जानते हैं. एक बार फिर मुकेश खन्ना इस सीरियल को नई जनरेशन के लिए बिल्कुल नए अंदाज में लेकर आ रहे हैं.
1/7

टीवी जगत का मशहूर शो शक्तिमान का पहला सीजन साल 1997 में रिलीज किया गया था. पहली बार पर्दे पर आने के बाद इस शो को जबरजस्त प्यार मिला था.
2/7

अब शो में गंगाधर का किरदार निभा रहे मुकेश खन्ना ने जानकारी दी है कि वो एक बार फिर इस शो से वापसी कर रहे हैं. दरअसल अब एक्टर पॉकेट एफएम की नई ओरिजनल ऑडियो सीरीज में अपनी आवाज देने जा रहे हैं.
3/7

इसको लेकर मुकेश खन्ना ने कहा है कि 'शक्तिमान सिर्फ एक सीरियल नहीं है, बल्कि एक इमोशन है जो लाखों लोगों के दिलों में राज करता है. मैं इस प्यारे हीरो की आवाज बनकर पॉकेट एफएम के भारत में दर्शकों के साथ जुड़ने लिए बेहद एक्साइटेड हूं.'
4/7

ये ऑडियो सीरीज अब एक नए सिरे और असली कहानी के साथ आपके सामने बेहतरीन अंदाज में पेश की जाएगी. इस सीरीज को पुराने दर्शकों और आज की नई पीढ़ी के लिए बनाया गया है जो शक्तिमान को पहली बार ढूंढ रही है.
5/7

एएनआई से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था, मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं जो मैंने 1997 में शुरू की थी और साल 2005 तक चली थी.
6/7

बता दें साल 1997 में सीरियल शक्तिमान पहली बार पर्दे पर आया था. इसे दूरदर्शन पर चलाया गया था. ये सीरियल 7 साल से ज्यादा चला था और इसने दर्शकों का जबरजस्त प्यार हासिल किया था.
7/7

वहीं इससे पहले खबरें ये भी आईं थी कि मुकेश खन्ना इस शो पर फिल्म बनाने जा रहे हैं हलांकि एक्टर ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था.
Published at : 21 May 2025 02:54 PM (IST)
और देखें























