एक्सप्लोरर
क्या पहचान पाएंगे जूनियर-जी को? सालों बाद कैसे दिखते हैं आपके पसंदीदा कलाकार?
Junior G Star Cast: 2001 में डीडी नेशनल पर इस शो को रिलीज किया गया था जो आगे जाकर काफी फेमस हुआ. जूनियर जी ने 90 के दशक के बच्चों को बहुत एंटरटेन किया. अब कितनी बदल गई इसकी स्टार कास्ट? जानिए यहां.
जूनियर जी ने अपने टाइम के बच्चों के दिल में इस कदर जगह बनाई कि वो आज भी 90 के दशक के बच्चों के जहन में जिंदा है. कोई अगर इस शो की बात करें तो पुरानी यादें ताजा हो जाती है. चलिए जानते हैं इस शो से जुड़े स्टार कास्ट के बारे में.
1/7

डीडी नेशनल पर 2001 में शो आया जूनियर जी और इसने 90 के दशक के सभी बच्चों के मन में अपनी जगह बना ली. उस समय हर एक बच्चे ने जूनियर जी बनने का ही सपना देखा था. शो के लीड कैरेक्टर हो या फिर विलेन सभी ने बच्चों के मन को मोह लिया था. आइए जानते हैं 24 साल बाद जूनियर जी के किरदारों का ट्रांसफॉर्मेशन.
2/7

जूनियर जी में लीड एक्टर यानी गौरव का किरदार अमितेश कोचर ने निभाया था. उस समय ये बच्चा रातों–रात स्टार बन गया. इस शो के बाद उन्हें ज्यादा शोज करते नहीं देखा गया. लेकिन उनका एक यूट्यूब चैनल है जहां वो अपने ट्रैवल के ब्लॉग्स डालते रहते हैं. अब वो ट्रैवल ब्लॉगर बन चुके हैं.
Published at : 05 Jul 2025 03:20 PM (IST)
और देखें
























