एक्सप्लोरर
90s का हिप हिप हुर्रे सीरियल याद है? जानिए इन दिनों इसकी स्टारकास्ट का क्या है हाल... इस एक्टर ने 40 की उम्र में की शादी
90 का दशक एक गोल्डन पीरियड के रूप में जाना जाता है. उस वक्त के सीरियल्स आज भी कुछ लोगों को याद होंगे. 1998 में आए हिप हिप हुर्रे ने लोगों को काफी इंटरटेन किया था.
हिप हिप हुर्रे सीरियल स्टारकास्टस की लाइफस्टाइल (Photo- Instagram)
1/8

इस सीरियल में DeNobili हाई स्कूल के 12वीं क्लास के बच्चों की कहानी दर्शाई गई है. इसी के साथ आज हम उसी के स्टार कास्ट की बात करने वाले हैं. चलिए देखते हैं कि कितने बदल गए हैं इस सीरियल के स्टार कास्ट...
2/8

रुशद राणा की बात करें तो आपको बता दें कि सीरियल में उन्हें काफी गुड लुकिंग स्पोर्ट्स कैप्टन राघव के रूप में देखा गया. बता दे कि उन्होंने 40 की उम्र में शादी की. उनकी शादी 4 जनवरी 2023 को हुई.
Published at : 29 Mar 2023 07:11 PM (IST)
और देखें

























