एक्सप्लोरर
टीवी की 'पावर्ती' का पहले पति से तलाक हुआ, लॉकडाउन में रचाई दूसरी शादी, रियल लाइफ हसबैंड से मिलिए
टीवी की 'पावर्ती' पूजा बनर्जी को कौन नहीं जानता है. पूजा छोटे पर्दे का बड़ा नाम है. पूजा जितनी शानदार एक्टिंग करती हैं उससे भी कहीं ज्यादा वो खूबसूरत हैं. फैंस पूजा की एक झलक के लिए बेताब रहते हैं.
पूजा बनर्जी
1/7

पूजा बनर्जी ने साउथ इंडस्ट्री से लेकर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री तक में काम किया है. हालांकि पूजा को सबसे ज्यादा पहचान मिली देवों के देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभाकर. . (Photo Credit- Puja Banerjee Instagram)
2/7

पूजा बनर्जी के करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है. पूजा ने टीवी एक्टर कुणाल वर्मा से शादी की है.(Photo Credit- Puja Banerjee Instagram)
3/7

कुणाल वर्मा से शादी करने से पहले पूजा बनर्जी ने साल 2004 में अर्नॉय चक्रवर्ती के संग शादी की थी. हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई 2013 में दोनों का तलाक हो गया. . (Photo Credit- Puja Banerjee Instagram)
4/7

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा की बात करें तो इनकी मुलाकात 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' के सेट पर हुई थी. इस शो में पूजा और कुणाल लीड रोल में नजर आए थे. तबसे लेकर आजतक दोनों साथ ही हैं. . (Photo Credit- Puja Banerjee Instagram)
5/7

शादी से पहले पूजा और कुणाल ने एक दूसरे को लगभग नौ सालों तक डेट किया था. साल 2017 में इस कपल ने बड़े ही धूमधाम के साथ सगाई कर ली थी, हालांकि शदी की घोषणा तब नहीं की थी. . (Photo Credit- Puja Banerjee Instagram)
6/7

पूजा ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान कुणाल वर्मा से कोर्ट मैरिज कर ली थी. कोर्ट मैरिज के छह महीने बात पूजा ने बेटे को जन्म दिया. इस कपल ने अपने बेटे का नाम कृष्शिव रखा है. . (Photo Credit- Puja Banerjee Instagram)
7/7

पूजा और कुणाल ने उसके बाद 2021 में गोवा में धूमधाम से परिवारवालों और दोस्तों की उपस्थिति में डेस्टिनेशन वेडिंग की. (Photo Credit- Puja Banerjee Instagram)
Published at : 09 Jan 2023 05:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड























