एक्सप्लोरर
Janvi Chheda Birthday Special: 'सीआईडी' के दया को हो गया था इंस्पेक्टर 'श्रेया' से प्यार, जानें अब कहां हैं और क्या करती हैं ये एक्ट्रेस
Janvi Chheda Birthday Special: टीवी का पॉपुलर सस्पेंस थ्रिलर शो 'सीआईडी' टेलीविजन पर लगभग 20 सालों तक राज किया. इस शो में सीआईडी की टीम में से एक जानवी छेड़ा भी थीं जो अब आम जिंदगी जी रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस जानवी छेड़ा ने कई टीवी शोज किए और आज सबकुछ छोड़कर आम लड़कियों की तरह जिंदगी जी रही हैं. 29 फरवरी को इनका बर्थडे होता है और इस मौके पर हम आपको इनसे जुड़ी खास बातें बता रहे हैं.
1/7

साल 1998 में सोनी चैनल पर क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर पर आधारित एक शो शुरू हुआ जिसका नाम 'सीआईडी' था. ये शो इतना लोकप्रिय हुआ कि टीवी पर लगभग 20 सालों तक चला और टीआरपी भी अच्छी रही.
2/7

इस शो में सीआईडी की पूरी टीम होती है और उस टीम में एक्ट्रेस जानवी छेड़ा भी थीं जो इंस्पेक्टर श्रेया का रोल प्ले की थीं. शो में दया को श्रेया से प्यार हो जाता है. उनकी कैमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई थी. दया और श्रेया के रूप में दयानंद शेट्टी और जानवी छेड़ा ने बेहतरीन काम किया था.
Published at : 28 Feb 2024 07:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड






















