एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
अब कैसी दिखती है बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' की स्टार कास्ट? 37 साल में इतने बदल गए एक्टर
Mahabharat Star Cast Transformation: 1988 में बीआर चोपड़ा की महाभारत बहुत पॉपुलर हुई थी. 37 साल बाद इस सीरियल के स्टार कास्ट का लुक कितना बदल और अब वो एक्टर क्या करते हैं सब यहां जानिए.
37 साल पहले आई बी.आर चोपड़ा की महाभारत को भी खूब पसंद किया था. इस सीरियल का क्रेज आज भी उतना ही है जितना पहले था. इस स्टोरी में जानिए कि आपके मनपसंद किरदार 37 साल बाद कितने बदल गए.
1/8

नीतीश भारद्वाज ने बी.आर चोपड़ा की महाभारत में श्री कृष्ण की भूमिका निभाई थी. इस रोल में उन्हें बहुत पसंद किया था. 37 सालों में उनका लुक बहुत बदल गया है.
2/8

फिरोज खान ने अर्जुन के किरदार में घर-घर अपनी पहचान बनाई थी. 37 सालों बाद उनका लुक काफी बदल गया है. आजकल उन्हें ज्यादातर स्टेज शोज करते ही देखा जाता है.
3/8

रूपा गांगुली ने महाभारत में द्रौपदी की भूमिका निभाई. आज भी लोग उन्हें इसी किरदार के लिए याद करते हैं. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई हिट सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स का जलवा बिखेरा है. इसके साथ ही बतौर राजनेता भी उन्हें काफी सक्सेस मिली.
4/8

पंकज धीर को शो में सूर्यपुत्र कर्ण के रोल में देखा गया था. इस शो के बाद भी उन्होंने कई हिट शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया और आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. तीन दशकों बाद उनके लुक में भी काफी बदलाव आया है.
5/8

दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना ने महाभारत में पितामह भीष्म की भूमिका निभाई थी. 37 साल बाद उनका भी लुक बहुत बदल चुका है.
6/8

गूफी पेंटल ने शकुनी मामा का किरदार निभाया. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से ऑडियंस को बहुत इंप्रेस किया था. उनकी भूमिका को ऑडियंस ने बहुत सराहा था. लेकिन आज अभिनेता हमारे बीच नहीं हैं. 5 जून 2023 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
7/8

प्रवीण कुमार सोबती को शो में भीम के किरदार में देखा था. उन्होंने इस रोल को निभाया ही नहीं बल्कि जिया भी है. हालांकि अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं हैं. प्रवीण कुमार सोबती का 7 फरवरी 2022 में निधन हो गया.
8/8

पुनीत इस्सर ने महाभारत में दुर्योधन का रोल निभाया था. उनका अभिनय इतना दमदार था कि उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. 37 बाद एक्टर काफी बदल गए हैं. अब उन्हें टीवी में साथ फिल्मों में भी देखा जाता है.
Published at : 10 Jul 2025 09:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
न्यूज़
इंडिया
बिहार
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड


























