एक्सप्लोरर
नेशनल अवॉर्ड मिला, 'हुल्ला-हुल्ला रे...' गाने से मिली पहचान, आज कहां हैं एक्ट्रेस?
Birthday Special Rajeshwari Sachdev: टीवी की वो एक्ट्रेस जिन्होंने अपने टैलेंट से सबका दिल जीत लिया है. आज वो एक्टिंग और सिंगिंग से दूर हैं लेकिन एक समय में हर दिलों पर उन्होंने राज किया है.
कई टीवी शोज और फिल्मों में आपने इस एक्ट्रेस को देखा होगा लेकिन अब वो इंडस्ट्री से दूर हैं. टीवी की इस एक्ट्रेस ने एक पॉपुलर एक्टर से शादी की और आज अपना घर-परिवार संभाल रही हैं.
1/7

14 अप्रैल 1975 को मुंबई में जन्मीं राजेश्वरी सचदेव ने कई टीवी शोज में अहम किरदार निभाए. राजेश्वरी को अपनी फिल्म सरदारी बेगम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
2/7

राजेश्वरी सचदेव को पहली बार 'हुल्ला हुल्लारे' म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. इस गाने को उन्होने खुद ही गाया था. इसके बाद उन्होंने टीवी शोज के साथ-साथ हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. टीवी पर इन्होंने 'बालिक वधू', 'लौट आओ तृषा', 'पेशवा बाजीराव' जैसे शोज किए हैं.
Published at : 14 Apr 2024 06:47 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड























