एक्सप्लोरर
अश्लील कमेंट, भद्दी बातें और सलमान खान से झगड़, बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने पार की थी हदें, आज हैं किस हाल में
Bigg Boss: टीवी सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस में अभी तक आपने कई इरिटेटिंग कंटेस्टेंट देखे होंगे. लेकिन आज हम उसकी बात कर रह हैं. जिसने ना सिर्फ घरवालों बल्कि सलमान खान के नाक में भी दम कर दिया था.
जानिए कहां है प्रियंका जग्गा
1/6

दरअसल हम बात कर रहे हैं शो के सीजन 10 में बतौर कॉमनर हिस्सा लेने वाली कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा की. जिन्होंने बिग बॉस हाउस में काफी ज्यादा बवाल मचाया था.
2/6

प्रिंयका शो की वो कंटेस्टेंट थी. जिन्हें शुरुआत में लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन उनके बदलते व्यवहार को देख वोटों की कमी से वो पहले हफ्ते में ही घर से बेघर हो गई थीं. हालांकि मेकर्स को प्रिंयका एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट लगी इसलिए वो फिर वाइल्ड कार्ड बनकर घर में आई.
Published at : 02 Aug 2023 08:24 PM (IST)
और देखें























