एक्सप्लोरर
TRP Serial List: ‘नागिन 6’ और ‘ये रिश्ता है..’ को पीछे छोड़ Anupamaa बना नंबर वन शो, जानें Top 10 में किन सीरियल्स ने बनाई जगह
TRP Serial List: टीवी सीरियल्स लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन इस हफ्ते किस शो ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, इसका पता चल गया है, क्योंकि 33वें हफ्ते की TRP लिस्ट सामने आ गई है.
टॉप 10 टीवी सीरियल
1/10

अनुपमा (Anupamaa)- स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा’ हमेशा की तरह टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौतम खन्ना (Gautam Khanna) स्टारर इस शो को 3 रेटिंग मिली है.
2/10

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)- स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो ने सेकेंड पॉजिशन हासिल की है. इसे टीआरपी रेटिंग में 2.4 मिले हैं.
3/10

रविवार विद स्टार परिवार (Ravivaar with Star Parivaar)- हाल ही में शुरू हुआ स्टार प्लस शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ टीआरपी लिस्ट में टॉप 3 में शामिल हो गया है. इसे 2.2 रेटिंग मिली है.
4/10

ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)- टीवी शो ‘ये है चाहतें’ में रूद्र और प्रीशा की कहानी फैंस पसंद कर रहे हैं. इसे टीआरपी लिस्ट में 2.2 रेटिंग मिली है.
5/10

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)- स्टार प्लस शो ‘ये रिश्ता क्या.. ’ टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. इसे 2 रेटिंग मिली है.
6/10

भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi)- जी टीवी शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ को दर्शक पसंद कर रहे हैं. इस शो को टीआरपी की लिस्ट में 2 रेटिंग मिली है.
7/10

इमली (Imlie)- ‘ये रिश्ता क्या..’ और ‘भाग्य लक्ष्मी’ के टक्कर में डेली सोप ‘इमली’ है. इमली को भी 2 रेटिंग मिली है.
8/10

बन्नी चाउ होम डिलीवरी (Banni Chow Home Delivery)- स्टार प्लस के इस डेली सोप की कहानी दर्शक पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि, इसे भी टीआरपी की लिस्ट में 2 रेटिंग मिली है.
9/10

नागिन 6 (Naagin 6)- तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) स्टारर नागिन 6 हमेशा से टॉप पर रहा है, लेकिन अब इसे कई सीरियल्स ने पीछे कर दिया है. इसे 1.9 रेटिंग मिली है.
10/10

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)- शक्ति अरोड़ा और श्रद्धा आर्या स्टारर इस शो में अक्सर नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न आते रहते हैं, जो दर्शकों को इससे चिपकाकर रखते हैं. 1.8 रेटिंग के साथ ये शो टॉप 10 में शामिल है.
Published at : 20 Aug 2022 03:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड






















