एक्सप्लोरर
'ये फिल्म है कोई टीवी शो नहीं..' जब Aamir Khan ने सेट पर मोना सिंह से कह दी थी ऐसी बात
Aamir Khan Furious On TV Actress Mona Singh: मोना सिंह ने एक नहीं दो-दो बार आमिर खान के साथ उनके प्रोडक्शन की फिल्मों में काम किया है. मोना आमिर खान के मजाक और गुस्से से अच्छे से वाकिफ हैं..
मोना सिंह दूसरी तरफ 3 Idiots का फुनसुख वांगडू (आमिर खान)
1/7

आमिर खान बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं. अपनी हर फिल्म को बनाते वक्त वो उसमें अपनी पूरी जान डाल देते हैं. फिल्म 3 इडियट्स के दौरान भी ऐसा ही हुआ था.
2/7

फिल्म में करीना कपूर आमिर के अपोज़िट थीं. आर माधवन और शरमन जोशी भी फिल्म में थे. वहीं मोना सिंह ने 3 इडियट्स में करीना की बड़ी बहन का किरदार निभाया था.
Published at : 18 Aug 2023 06:47 PM (IST)
और देखें

























