एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लाइमलाइट से दूर रहती हैं Champaklal Gada की रियल वाइफ, दिखती हैं इतनी खूबसूरत
अमित भट्ट-कृति भट्ट
1/5

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. इनमें जेठालाल (Jethalal) से लेकर बबिता जी (Babita Ji) और बापूजी यानी चंपकलाल गड़ा (Champaklal) तक का किरदार शामिल है जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. आज हम आपको बापूजी यानी चंपकलाल का किरदार निभा रहे अमित भट्ट (Amit Bhatt) के बारे में बताएंगे.
2/5

अमित भट्ट का जन्म 19 अगस्त 1974 को गुजरात के सौराष्ट्र में हुआ था. आपको बता दें कि अमित अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. अमित की शादी कृति भट्ट से हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति को लाइम लाइट में आना पसंद नहीं हैं.
Published at : 01 Dec 2021 12:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























