एक्सप्लोरर
Sushant Singh Rajput: महंगी बाइकों के शौकीन थे सुशांत सिंह राजपूत, गैराज में Maserati की स्पोर्ट्स कार से लेकर BMW थीं शामिल
सुशांत सिंह
1/5

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया को अलविदा कहे हुए एक साल बीत चुका है. सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं. सुशांत जिस तरह के जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान थे उनका इस तरीके से अचानक चले जाना ना सिर्फ लोगों को चौंका गया बल्कि कई सवाल भी खड़े कर गया. सुशांत के लिए सिर्फ एक्टिंग का ही पैशन नहीं था बल्कि वो कई शौक रखते थे. वो एक शानदार स्पोर्ट्स पर्सन के साथ ही पढ़ाई लिखाई में भी काफी अच्छे रहे हैं. सुशांत को अच्छी गाड़ियों और लग्जरी बाइक्स का भी शौक था. सुशांत के कलेक्शन में कई शानदार कार और महंगी बाइक्स शामिल हैं. सुशांत के इसी कलेक्शन के बारे में आज आपको बताएंगे.
2/5

रेंज रोवर इवॉक- ये कार भी इटैलियन ब्रांड की ही है. सुशांत के कलेक्शन में रेंज रोवर इवॉक भी शामिल रही है. सुशांत एक शानदार एसयूवी खरीदना चाहते थे. इसे लेकर उन्होंने रेंज रोवर की करीब साठ लाख रुपये कीमत वाली इवॉक को अपने गैराज में शामिल किया था.
Published at : 13 Jun 2021 07:12 AM (IST)
और देखें























