एक्सप्लोरर
Gadar Turns 20: इतने बड़े हो गए हैं 'गदर' में जीत की भूमिका निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा, तस्वीरें देखकर आप पहचान भी नहीं पाएंगे
Utkarsh_Sharma_(5)
1/8

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'गदरः एक प्रेम कथा' को रिलीज हुए 20 साल हो गए. फिल्म 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल, अमीशा पटेल और अमरीश पुरी समेत कई अन्य अहम किरदार थे, जिन्होंने ऑडियंस का दिल जीता. इन सबमें सनी और अमीशा के बेटे जीते के किरदार ने भी ऑडियंस को इम्प्रेस किया.
2/8

जीत के का किरादर उत्कर्ष शर्माा ने निभाया. उत्कर्ष फिल्म 'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. जीते के फिल्म कई यादगार सीन हैं.
Published at : 16 Jun 2021 02:04 PM (IST)
और देखें

























