एक्सप्लोरर
Milkha Singh Love Story: 59 साल से साथ रहे और निर्मल कौर, 5 दिनों में दोनों का निधन, ऐसी है The Fying Sikh की लव स्टोरी
Milkha_Singh_Love_Story
1/8

फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में हमने धावक मिल्खा सिंह के लगभग हर-छोटे बड़े पहलू को देखा. 'द फ्लाइंग सिख' ने ना केवल मेडल जीता बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी दिल जीता. निर्मल कौर का निधन पांच दिन पहले ही हुई कोरोना संक्रमण के चलते हुए है. आपको उन दोनों की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं.
2/8

मिल्खा सिंह पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित थे और उन्होंने भारतीय सेन की सेवा की. उनकी जिंदगी में तीन महिलाएं आईं लेकिन उन्होंने तीनों में से किसी भी शादी नहीं की.
Published at : 19 Jun 2021 02:42 PM (IST)
और देखें
























