एक्सप्लोरर
Sai Pallavi Birthday Special: 2 करोड़ का एड किया था रिजेक्ट, बिना मेकअप शूट कर लेती हैं फिल्म, करोड़ों में है नेटवर्थ
Sai Pallavi Birthday Special: साई पल्लवी साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार हैं. वो 9 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. आइए नजर डालते हैं साई पल्लवी की जर्नी पर.
आमरण, गार्गी जैसी फिल्में करने वाली साई पल्लवी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. साई पल्लवी ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री अपनी पहचान बनाई है. उनकी एक झलक के लिए फैंस बैचेन रहते हैं.
1/7

साई पल्लवी अपनी नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करती हैं. उन्होंने बताया था कि वो फिल्मों में भी मेकअप नहीं करती हैं.
2/7

साई पल्लवी ने कहा था कि वो सिर्फ आई लाइनर और बिंदी लगाती हैं. साई ने कहा था, 'सिर्फ आई लाइनर लगाती हूं क्योंकि एक समय के बाद ब्राइट लाइट्स की वजह से आंखें छोटी दिखने लगती हैं तो आंखें विजिबल दिखें इसीलिए आई लाइनर लगाती हूं.'
Published at : 08 May 2025 10:59 AM (IST)
Tags :
Sai Pallaviऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























