एक्सप्लोरर
टॉलीवुड की इन बड़ी एक्ट्रेसेस ने आइटम नंबर्स से भी खूूब लूटी वाहवाही, लिस्ट में Pooja Hegde से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक का नाम है शामिल
Item Song Dancers: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स काफी मायने रखते हैं. ऐसे में कई एक्ट्रेसेस ने अपने इन गानों पर बेहतरीन डांस मूव्स से इन सॉन्ग्स को हिट करने में मदद की है.
टॉलीवुड की इन बड़ी एक्ट्रेसेस ने आइटम नंबर्स से भी खूूब लूटी वाहवाही
1/6

तमन्ना भाटिया ने कई आइटम सॉन्ग्स पर डांस किया है. वे साउथ की बेस्ट डांसर्स में से एक हैं. यश की सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ' में 'जोके' पर बेहतरीन मूव्स के बाद उन्होंने जय लावा कुसा में जूनियर एनटीआर के साथ 'स्विंग ज़ारा' में भी डांस किया. बहुत जल्द उन्हें अनिल रविपुडी की 'भगवत केसरी' में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ भी थिरकते देखा जा सकता है.
2/6

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के 'ऊ अंतवा' के गाने पर सामंथा ने डांस किया था. ये किसी आइटम सॉन्ग पर उनका पहला डांस था जिसने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया था. ये गाना साल 2021 में आया था लेकिन आज भी ट्रेंड में रहता है.
Published at : 13 Jun 2023 07:08 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























