एक्सप्लोरर
सलमान-अक्षय से भी ज्यादा रईस है ये साउथ सुपरस्टार, अमिताभ भी इसकी रईसी के आगे है फेल!
Guess Who: साउथ का एक सुपरस्टार अमीरी के मामले में सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार्स से भी आगे है. वहीं ये एक्टर बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन को भी रईसी में तगड़ी टक्कर देता है.
साउथ का ये सुपरस्टार फिल्म इंडस्ट्री में करीब 38 साल से एक्टिव है. इस स्टार ने बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म 'विक्रम' से की थी. साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक में इसने नाम कमाया. इस सुपरस्टार ने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई. आइए जानते है कि आखिर साउथ का ये सुपरस्टार कौन है?
1/7

साउथ के इस सुपरस्टार का नाम है नागार्जुन अक्किनेनी. नागार्जुन 29 अगस्त को 65 साल के होने जा रहे हैं. उनका जन्म 29 अगस्त 1959 को चेन्नई में हुआ था.
2/7

नागार्जुन की गिनती साउथ के बेहतरीन एक्टर्स में होती हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. अपनी फिल्मों और एक्टिंग के अलावा नागार्जुन अपनी रईसी के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं.
Published at : 28 Aug 2024 05:18 PM (IST)
और देखें























