एक्सप्लोरर
Sapna Choudhary Photos: शिम्मरी आउटफिट्स में कहर ढाती दिखीं सपना चौधरी, एक्ट्रेस के बलखाते अंदाज पर अटकी फैंस की निगाहें
सपना चौधरी
1/7

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज और दमदार स्टाइल के लिए खबरों का हिस्सा बनी रही हैं.
2/7

एक्ट्रेस यूं तो हर लुक में बेमिसाल लगती हैं. लेकिन एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक की लिस्ट में शिम्मरी आउटफिट्स हमेशा से ही टॉप पर रहे हैं.
3/7

इंडियन हो या वेस्टर्न सपना चौधरी बखूबी जानती हैं कि हर रूप में ग्लैमर का तड़का कैसे लगाना है.
4/7

सपना चौधरी अब केवल हरियाणा का जाना माना नाम नहीं बल्कि देश विदेश में भी खूब जानी पहचानी जाती हैं.
5/7

सपना चौधरी के गाने छोटे-छोटे बच्चे गुनगुनाते नजर आते हैं. साथ ही एक्ट्रेस के गानों पर ठुमके मारते हुए हर दिन उनकी पॉपिलेरिटी बढ़ाते जा रहे हैं.
6/7

साथ ही सपना चौधरी के कुछ साल पहले के स्टाइल में और अब के स्टाइल में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिलता है.
7/7

तो हमने सोचा इस रिपोर्ट में क्यों न आपको एक्ट्रेस के सिज्लिंग शिम्मरी लुक्स दिखा दिए जाएं.
Published at : 11 Jun 2022 05:25 PM (IST)
Tags :
Sapna Choudharyऔर देखें























