एक्सप्लोरर
'तेरे नाम' में Salman Khan की हीरोइन रह चुकी Bhumika Chawla के 'बिग बॉस-15' में जाने की खबरें, एक्ट्रेस ने जानिए क्या कहा
भूमिका चावला
1/7

सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म ने सलमान की फैन फॉलोइंग को रातों-रात दोगुना कर दिया था. इस फिल्म में भूमिका चावला ने सलमान के साथ डेब्यू किया था. इस फिल्म ने तो खूब नाम कमाया लेकिन फिल्म की हीरोइन भूमिका को कोई पहचान हासिल नहीं हुई. इसके बाद भूमिका ने एक दो फिल्में और भी की लेकिन वो सफल नहीं हो पाई. फिर भूमिका ने भी बॉलीवुड से दूरी बना ली और कई सालों बाद वो फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आई. बॉलीवुड छोड़कर भूमिका ने साउथ इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया और आज वो वहां का जाना-माना चेहरा हैं.
2/7

भूमिका ने ट्वीट किया, "फेक न्यूज़. नहीं, मुझे बिग बॉस की ऑफर नहीं किया है. अगर ऑफर भी होता तो मैं इनकार ही करती. मुझे सीजन 1, 2, 3 ऑफर किया गया था और सभी को करने से इनकार कर दिया."
Published at : 09 Jun 2021 07:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























