एक्सप्लोरर
RRR से लेकर Tumbbad तक, इन शानदार फिल्मों को ऑस्कर में नहीं मिली है ऑफिशियल एंट्री
इस साल गुजराती फिल्म छेलो शो को ऑस्कर (Oscar) नॉमिनेशन के लिए भेजा गया है. जबकि आरआरआर का नाम सामने आ रहा था. ऐसा पहली बार नहीं है जब एफएफआई (FFI) ने ऑस्कर के लिए लोगों की उम्मीद से परे चुनाव किया हो
Oscar Nomination
1/6

हफ्तों भर के अटकलों प्रचार और प्रशंसकों को उम्मीदों के इतर एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर (RRR) आखिरकार ऑस्कर की दौड़ से बाहर निकल गई है. आर आर आर की जगह फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुजराती फिल्म छेलो शो को ऑस्कर की नॉमिनेशन के लिए भेजा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब FFI ने फेमस और इंटरनेशनल तौर पर पसंद की गई फिल्म को नजरअंदाज किया है. एफएफआई साल 1957 से ऑस्कर के लिए फिल्मों का चयन करते भेजती रही है,लेकिन इसके साथ ही फिल्मों के चयन को लेकर अक्सर विवाद भी रहा है.
2/6

वहीं सोहम शाह की हिट 'तुम्बाड' को अब तक की सबसे अच्छी भारतीय हॉरर फिल्मों में से एक माना गया है, इसकी पैन मूवी 'भूल भुलैया' और 'इरेज़रहेड' के साथ तुलना की गई है. हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तुम्बाड की प्रशंसा की गई है.हालांकि एफएफआई ने इसके बजाय गली बॉय नामिनेशन के लिए भेजा.
Published at : 22 Sep 2022 12:15 PM (IST)
और देखें























