एक्सप्लोरर
किसी के 6 तो किसी के 4...Raj Kapoor से लेकर Saif Ali Khan तक, 2 से ज्यादा बच्चों के पिता हैं ये Bollywood Stars
राजकपूर और सैफ अली खान (फोटो - सोशल मीडिया)
1/7

धर्मेंद्र - सबसे पहले बात बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की करते हैं. पहली शादी धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से की थी, जिनसे उन्हें 4 बच्चे हैं तो वहीं दूसरी शादी हेमा मालिनी से की. धर्मेंद्र हेमा की दो बेटियां हैं. यानि कुल मिलाकर धर्मेंद्र 6 बच्चों के पिता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/7

राज कपूर - अब बात कपूर परिवार की. राजकपूर 5 बच्चों के पिता बने. जिनमें तीन लड़के (रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर) थे तो 2 लड़कियां. कपूर परिवार इंडस्ट्री का सबसे पुराना परिवार माना जाता है जिसकी हर पीढ़ी सिनेमा से जुड़ी है.(फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 03 Jul 2021 10:37 PM (IST)
और देखें

























