एक्सप्लोरर
Permanent Roommates Cast: सुमित व्यास से लेकर निधि सिंह तक, आजकल क्या कर रहे हैं 'पर्मानेंट रूममेट्स' के सारे एक्टर्स
Permanent Roommates Cast: टीवीएफ ने अपनी पहली वेब सीरीज 'पर्मानेंट रूममेट्स' बनाई थी जिसे साल 2014 में यूट्यूब पर रिलीज किया. इसे भारत की पहली वेब सीरीज बताया जाता है जो काफी मजेदार भी है.
'पर्मानेंट रूममेट्स' भारत की पहली वेब सीरीज है जिसका प्लॉट काफी अच्छा बनाया गया है. इस सीरीज ने लगभग 10 साल पहले कई रिकॉर्ड्स बनाए और इसे अब तक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक माना जाता है.
1/8

TVF ने देश की पहली वेब सीरीज 'पर्मानेंट रूममेट्स' साल 2014 में रिलीज की थी. इसके तीन सीजन आ चुके हैं और पहला सीजन 2014 में रिलीज किया गया था. तब इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया और इसे खूब पसंद किया गया था.
2/8

इसके बाद इसके दो और सीजन आए. पिछला सीजन साल 2023 में आया और अगर आप इन तीनों सीजन को देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम वीडियो का सबस्क्रिप्शन लेकर देख सकते हैं. इतने साल हो गए इस सीरीज को आए और इसके लीड स्टार्स क्या कर रहे हैं ये फैंस जानना चाहते हैं.
Published at : 31 May 2024 06:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
मनोरंजन

























