एक्सप्लोरर
एक से बढ़कर एक हैं ओटीटी पर अवेलेबल ये 8 थ्रिलर सीरीज, बिंज वाचिंग के लिए हैं परफेक्ट
Thriller Web Series: ओटीटी लवर्स के लिए इस हफ्ते कुछ खास है. हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन थ्रिलर वेब सीरीज. जिओ हॉटस्टार पर ये सीरीज आपके दिमाग के तार खोल देंगी.
अगर आप कुछ अच्छा देखने की सोच रहे हैं और वो भी बिलकुल पॉकेट फ्रेंडली तरीके से तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन वेब सीरीज. इन वेब सीरीज को देखकर आपके दिमाग की बत्तियां जल जाएंगी. अभी वॉचलिस्ट जोड़ लें इन 8 बेहतरीन थ्रिलर शोज को.
1/8

द एजेंसी एक इंग्लिश वेब सीरीज है . इस सीरीज की कहानी एक डिटेक्टिव एजेंसी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस सीरीज में लीड एक्टर को कई मुश्किलों और रहस्यों का सामना करते देखा गया है. इस वेब सीरीज में कमाल के ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. साथ ही इसमें ये दिखाया गया है कि कैसे ये डिटेक्टिव एजेंसी अपने सरकार के खेल और सीक्रेट पॉलिसीज के बीच फसती चली जाती है. इस वेब सीरीज को आप जिओहॉटस्टार पर देख सकते हैं.
2/8

असुर एक माइथोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है. इसमें अरशद वारसी और वरुण सोबती को मुख्य भूमिका में देखा गया है. एक फोरेंसिक विशेषज्ञ निखिल नायर और सीबीआई अधिकारी धनंजय "डीजे" राजपूत के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक सीरियल किलर का पूछा करते हैं. वेब सीरीज के हर एक मोड़ पर आने वाले ट्विस्ट आपके दिमाग की सभी बत्तियां जला देंगे और आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे कि अब आगे क्या होगा. जिओहॉटस्टार पर आप वेब सीरीज असुर का लुत्फ उठा सकते हैं.
Published at : 07 Jul 2025 06:45 PM (IST)
और देखें
























