एक्सप्लोरर
Cannes के रेड कार्पेट पर 2690 करोड़ की मालकिन ने बिखेरा जलवा, इनके सामने बड़े-बड़े सेलेब्स भी हुए फेल
shalini passi cannes 2025: बिग बॉस 18 में गेस्ट बनकर आईं दिल्ली की बिजनेसमैन शालिनी पासी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में खूबसूरत अंदाज में हिस्सा लिया है. उनके लुक ने जमकर लोगों का ध्यान खींचा है.
फ्रांस में 13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इसके भारत की तरफ से फेमस एक्ट्रेसेस का जाने का सिलसिला लगातार जारी हैं, लेकिन इसी बीच दिल्ली की बिजनेसमैन शालिनी पासी ने भी हिस्सा लिया उनका ये अंदाज देखकर हर कोई चौंक गया है. आइए देखते हैं उनका खूबसूरत लुक.
1/8

बिग बॉस में मेहमान बनकर दिख चुकी शालिनी पासी ने गुलाबी कलर के बेहतरीन गाउन में कान्स फेस्टिवल में एंट्री मारी है. इस दौरान उन्होंने अपने कई लुक सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
2/8

शालिनी पिंक कलर के गाउन में बिल्कुल परी जैसी लग रही हैं. उनके इस लुक के बाद लोग पहचान नहीं पा रहे हैं.
3/8

इस पोस्ट को शेयर करते हुए शालिनी ने लिखा, 'मैं पिंक कलर में भरोसा रखती हूं, मुझे लगता है कि खुश लड़कियां सबसे ज्यादा प्यारी होती हैं'.
4/8

इसके अलावा शालिनी ने कान्स के पहले दिन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने व्हाइट ब्लैजर के साथ ट्रांसपेरेंट पेंट पहन रखी है.
5/8

शालिनी की ये ड्रेस फैशन डिजाइनर मोनिका शाह की है. इस पूरी ड्रेस पर धागे से कढ़ाई की गई है. मैचिंग पेंडेट के साथ खुले बालों में शालिनी ने अपने लुक को कंपलीट किया है.
6/8

इसके अलावा सबसे ज्यादा सुर्खियां शालिनी के इस ब्लू फिश कट वाली ड्रेस ने बटोरी है. इसमें उन्होंने लॉन्ग क्रॉप टॉप पहन रखा है.
7/8

उनकी इस ड्रेस को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है जिसने सभी का ध्यान खींचा है.
8/8

बात करें शालिनी की नेटवर्थ की तो वो लगभग 2690 करोड़ की मालकिन हैं. उनके पति एक बड़े बिजनेसमैन हैं. शालिनी खुद आर्ट फाउंडेशन की फाउंडर हैं. उनके पास दिल्ली के गोल्फ लिंक्स इलाके में 20,000 स्कवायर फुट का एक आलीशान बंगला भी है. इसके अंदर टोटल 14 कमरे हैं. ये सारी नेटवर्थ उनके पति बिजनेसमैन संजय पासी से जुड़ी हुई हैं.
Published at : 19 May 2025 07:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























