एक्सप्लोरर
'नौकरानी' का रोल निभाकर बटोरी शोहरत, सेट पर हुईं बेइज्जत, फिल्में छोड़कर फिर इस एक्ट्रेस ने ओटीटी पर यूं जमाया अपना सिक्का
Panchayat Season 3: इस एक्ट्रेस ने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'स्त्री' और कई हिट फिल्मों में काम किया है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे हिट शो में एक्ट्रेस ने 'नौकरानी' का रोल निभाकर शोहरत बटोरी थी.
कई सेलेब्स पहले भी सेट पर भेदभाव की शिकायत कर चुके हैं. हाल ही में एक एक्ट्रेस ने भी खुलासा किया था कि कैसे इंडस्ट्री में 20 साल तक एक्टिंग करने के बाद भी उनको न तो इज्जत मिली और न ही पैसा. चलिए जानते है कौन है ये एक्ट्रेस...
1/7

हम बात कर रहे हैं मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' में भूषण यानी बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस सुनीता रजवार की, जिन्होंने टीवी शो 'CID' से अपनी शुरुआत की और फिर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले 'सांझी', 'तुम पुकार लो' और कई टीवी शोज में काम किया.
2/7

बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप होने के बाद, सुनीता राजवार हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नौकरानी धनिया के किरदार से चर्चा में आईं. इस रोल से उन्हें पहचान मिली, हालांकि रामायण में 'मंथरा' के किरदार में उन्हें घरेलू नाम बना दिया.
Published at : 28 May 2024 03:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड























