एक्सप्लोरर
Netflix से हटने जा रहीं ये फिल्में, तुरंत देख डालें वरना कर देंगे मिस
Netflix जल्द ही अपनी ओटीटी से इन फिल्मों को हटाने वाला है. छूट ना जाए इसलिए अभी इस लिस्ट को देख लें और में शामिल कर लें अपनी वॉचलिस्ट में.
नेटफ्लिक्स पर कई मूवीज ऐसी हैं जो जल्द ही हटने जा रही हैं. इन मूवीज को आप वीकेंड पर देख एंटरटेन हो सकते हैं. आइए बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं.
1/7

Focus- विल स्मिथ की 2015 की एक क्राइम-कॉमेडी फिल्म है. जिसमें विल स्मिथ के साथ मार्गोट रोबी लीड कैरेक्टर में हैं. फिल्म की कहानी एक प्रोफेशनल ठग निक्की स्पर्जन (विल स्मिथ) और एक नए ठग जेस बैरेट (मार्गोट रोबी) के इर्द-गिर्द घूमती है.
2/7

साथ ही एक-दूसरे के साथ काम करते हुए कठिन कामों और रोमांटिक उलझनों में फंस जाते हैं. ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स से जल्द हटने जा रही है.
Published at : 24 May 2025 04:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























