एक्सप्लोरर
January Last Week OTT Release: जनवरी के आखिरी हफ्ते में भी मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज हो रही ये नई सीरीज और फिल्में
January Last Week OTT Release: जनवरी का आखिरी हफ्ता भी खूब धमाकेदार होने वाला है. दरअसल ओटीटी पर एक्शन से लेकर कॉमेडी और ड्रामा तक कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं.
जनवरी का लास्ट वीक काफी मजेदार रहेगा. दरअसल ओटीटी प्लेटफार्मों पर इस बार कई एक्साइटिंग और नए कंटेंट वाली फिल्में और सीरीज रिलीज होन जा रही हैं. एक्शन से भरपूर फिल्मों से लेकर एंटरटेनिंग ड्रामा तक, इस हफ्चे की रिलीज़ आपको अपनी स्क्रीन से बांधे रखेंगी. चलिए यहां 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच डिज़्नी+ हॉटस्टार, ज़ी5, नेटफ्लिक्स और अन्य प्लेटफार्मों पर रिलीज हो रही नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट जान लेते हैं.
1/7

द स्टोरीटेलर महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की बंगाली शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म एक अमीर बिजनेसमैन की कहानी है जो अपनी नींद ना आने की समस्या से निपटने के लिए एक स्टोरीटेलर को काम पर रखता है, लेकिन चीजें बदल जाती हैं. फिल्म में परेश रावल, आदिल हुसैन, नसीरुद्दीन शाह और रेवती मेनन सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. द स्टोरीटेलर डिज़्नी+हॉटस्टार पर 28 जनवरी से स्ट्रीम होगी.
2/7

एंटरटेनिंग मलयालम थ्रिलर, आइडेंटिटी, एक पुलिस वाले और एक स्केच कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक किलर को पकड़ने के लिए फोर्स में शामिल हो जाते हैं. फिल्म में टोविनो थॉमस, तृषा कृष्णन और संजय दत्त ने अहम रोल प्ले किया है. अगर आपको इंटेंस थ्रिलर पसंद हैं, तो ये फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए. आइडेंटिटी ज़ी5 पर 31 जनवरी को रिलीज हो रही है.
3/7

31 जनवरी को, डिज़्नी+ हॉटस्टार पर द सीक्रेट ऑफ़ द शिलेडर्स रिलीज हो रही है. ये एक गुप्त समाज पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े एक छिपे हुए खजाने को उजागर करता है. पीरियड थ्रिलर में साईं ताम्हणकर, राजीव खंडेलवाल और आशीष विद्यार्थी ने अहम रोल प्ले किया है.
4/7

फ्रेश एनिमेटेड सीरीज, योर फ्रेंडली नेबरहुड स्पाइडर-मैन एक यंग पीटर पार्कर की कहानी है जो कॉमिक बुक-स्टाइल में है. ये 29 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार, यह एनिमेटेड एडवेंचर स्पाइडी की ओरिजन पर एक नया रूप पेश करता है.
5/7

ओटीटी पर पुष्पा 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. एक्शन से भरपूर तेलुगु थ्रिलर ने थिएट्रिकल रिलीज के 56 दिन पूरे कर दिए हैं. मेकर्स ने पहले अनाउंसमेंट की थी कि थिएटर्स में 56 दिन पूरे करने के बाद ही पुष्पा 2 डिजिटल डेब्यू करेगी. ऐसे में हाई-स्टेक ड्रामा और रोमांचक एक्शन से भरपूर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 जनवरी को या उसके बाद रिलीज हो सकती है. हालांकि मेकर्स ने तारीख को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है.
6/7

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला एपिसोड 2 जनवरी को रात 8 बजे से सोनी लीव पर टेलीकास्ट होगा. ये शो हफ्ते में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक आएगा. इश शो में दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, फैसल शेख, राजीव अदातिया, अर्चना गौतम, तेजस्वी प्रकाश सहित कई कलाकार नजर आएंगे.
7/7

क्वीर 31 जनवरी को MUBI पर रिलीज हो रही है. ये 1950 में सेट की गई है. इसकी कहानी मेक्सिको सिटी में प्रवासी के रूप में रहने वाले एक अमेरिकी विलियम ली के इर्द गिर्द घूमती है जो दिन भर में शायद ही कभी किसी और के साथ बातचीत करते थे. प्रवासी पूर्व सैनिक यूजीन एलर्टन के साथ उनकी मुलाकात से उन्हें उम्मीद जगती है कि वह आखिरकार एक इंटिमेट बॉन्ड बना सकेंगे.
Published at : 27 Jan 2025 08:26 AM (IST)
और देखें























