एक्सप्लोरर
Priya Prakash Varrier हो या Dhinchak Pooja, जब आम लोग रातों-रात बन गए सोशल मीडिया सेंसेशन!
1/9

सोशल मीडिया हम सभी की ज़िन्दगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. इसकी पॉवर कुछ ऐसी है कि यह रातों रात लोगों को स्टार बना देता है. फिर बात चाहे शादी के वीडियो में डांस करके अचानक से फेमस हुए एक प्रोफ़ेसर संजीव श्रीवास्तव की हो या सड़क पर सब्जी बेचते-बेचते लाइमलाइट में आई कुसुम श्रेष्ठ की. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही 10 लोगों पर जो थे तो आम लेकिन सोशल मीडिया ने उन्हें रातों रात ख़ास बना दिया.
2/9

अरशद खान (चायवाला) - पाकिस्तानी फोटोग्राफर जियाह अली द्वारा खींचे गए एक फोटो ने चायवाले अरशद खान को रातों रात सेलिब्रिटी बना दिया था. जियाह ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर अरशद के फोटो को शेयर किया था जिसके बाद वह वायरल हो गया. पेशे से चायवाले अरशद को इसके बाद मॉडलिंग के एक से एक ऑफर आने लगे.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























