एक्सप्लोरर
टीवी की नागिन Surbhi Chandana का दिखा ऐसा अवतार, देखते ही थाम लेगे अपना दिल
1/7

स्टाइलिश, ग्लैमरस टीवी एक्ट्रेस की बात हो और सुरभि चंदना(Surbhi chandana) का ज़िक्र न हो ऐसा तो होā ही नहीं सकती. पहले सीरीयल इश्कबाज़ से ही सुरभि चंदना की अदाओं का जादू फैंस पर खूब चल रहा है. (Photo Credit - instagram)
2/7

वहीं हाल ही में अपने नए फोटोशूट से सुरभि ने वाकई आग लगा दी है. काफी स्टाइलिश इन फोटोज़ में सुरभि हमेशा की तरह खूबसूरत तो नज़र आ ही रही हैं लेकिन इस बार वो काफी स्लिम ट्रिम भी नज़र आ रही हैं. (Photo Credit - instagram)
Published at :
और देखें























