एक्सप्लोरर
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: जेठालाल से नाराज़ होकर बबीता जी ने कराया फोटोशूट, देखकर कहेंगे - हाय मैं मरजावां

1/8

सिल्वर कलर के इस आउटफिट में मुनमुन दत्ता की खूबसूरती का क्या कहना. वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुनमुन का कहना है कि जादू आपके अंदर है. (Photo Credit - instagram)
2/8

यूं तो मुनमुन दत्ता को मॉर्डन ड्रेसेज़ का काफी शौक है लेकिन जब जब वो इंडियन अवतार में दिखती हैं तो गजब ढाती हैं. और इसीलिए फैंस को उनकी हर अदा खूब भाती हैं. (Photo Credit - instagram)
3/8

अपने इंस्टाग्राम पर वो काफी शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आती हैं. वहीं अब उन्होंने एक ताज़ा फोटोशूट कराया है जिसमें भी उनका अंदाज़ देखने लायक है. (Photo Credit - instagram)
4/8

इसके अलावा मुनमुन दत्ता ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक चेयर पर बैठी दिख रही हैं. इस तस्वीर से उन्होंने ब्लैक और व्हाइट दोनों ही रंगों की खासियत भी बताई है. (Photo Credit - instagram)
5/8

मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी अदाओं का जादू चलाती रहती हैं ज़रा उनकी इस तस्वीर पर तो नज़र डालिए. पिंक कलर के इस वेस्टर्न आउटफिट में वो गज़ब ढा रही हैं.(Photo Credit - instagram)
6/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी(Babita Ji) शो में ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आती ही हैं लेकिन वो असल जिंदगी में भी काफी स्टाइलिश और बोल्ड हैं. (Photo Credit - instagram)
7/8

बबीता जी का असली नाम है मुनमुन दत्त जिसकी अदाओं शो में जेठालाल फिदा रहते हैं लेकिन फिलहाल वो जेठा जी से काफी नाराज़ हैं और यहां तक कि उन्होंने घर से भी निकाल दिया. (Photo Credit - instagram)
8/8

लेकिन जेठालाल से नाराज़ होकर बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता ने कराया है ऐसा फोटोशूट जिसे देख जेठालाल भी कह उठेंगे हाय मैं मरजावां(Photo Credit - instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड