एक्सप्लोरर
Meghan Markle के मिसकैरेज से लेकर प्रिस विलियम के हैरी पर चिल्लाने तक.. डॉक्यूमेंट्री सीरीज में किए गए कई चौंकाने वाले खुलासे
Harry & Meghan Documentary: प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ के लास्ट तीन एपिसोड गुरुवार को रिलीज़ हुए और शाही जोड़े ने कुछ नए और धमाकेदार खुलासे किए.
प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल ने अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज में किए हैं कई खुलासे (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
1/9

प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल ने डॉक्यूमेंट्री के लास्ट तीन एपिसोड में मेघन के एबॉर्शन से लेकर लॉस एंजिल्स जाने के उनके फैसले तक को शेयर किया है. (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
2/9

डॉक्यूमेंट्री में प्रिंस हैरी ने यूके से बाहर जाने के अपने फैसले के बारे में बताया था. जिसके बाद वह जनवरी 2020 में सैंड्रिंघम में अपनी दादी दिवंगत महारानी एलिजाबेथ, अपने पिता किंग चार्ल्स और अपने भाई प्रिंस विलियम से मिले थे. उन्होंने खुलासा किया कि मेघन के कनाडा चले जाने पर उन सभी ने मिलने का फैसला किया था. इससे पहले वे किसी भी मीटिंग से बचते ही थे. उन्होंने आगे बताया कि मीटिंग में उनके भाई विलियम उन पर काफी चिल्लाये थे, जबकि उनके पिता किंग चार्ल्स III ने झूठ बोला था, और उनकी दादी ने यह सब देखा था. वे वहीं चुप बैठी रहीं. (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
Published at : 19 Dec 2022 11:33 AM (IST)
और देखें

























