एक्सप्लोरर
Kriti Sanon से लेकर Deepika Padukone तक, इन अभिनेत्रियों ने yellow sarees को बनाया इस वेडिंग सीजन के लिए अपना फेवरेट
कृति सेनन-दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
1/5

मलाइका अरोड़ा ने मस्टर्ड यैलो कलर की ऑर्गेना साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्डन वर्क किया हुआ था. मलाइका ने इस साड़ी को एक कढ़ाई वाले गोल्डन ब्लाउज के साथ पहना था. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इसे गोल्डन हार और झुमके के साथ एक्सेसराइज़ किया था.
2/5

कृति सेनन ने एक इवेंट के लिए मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया इस पीले रंग की खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी को पहना था. कोल्ड शोल्डर स्लीव्स के साथ उनका लुक काफी अलग लग रहा था. एक्ट्रेस ने इस साड़ी को सिंपल येलो बेल्ट के साथ पेयर किया था.
Published at : 09 Jun 2021 06:17 PM (IST)
और देखें























