एक्सप्लोरर
जानें क्यों ज्यादातर फिल्मों में Salman Khan का नाम होता है प्रेम, बन चुका है भाईजान की पहचान
सलमान खान - फोटो - सोशल मीडिया
1/6

कई बार सेलेब्स पर्दे पर कुछ ऐसे यादगार किरदार निभाते हैं कि वही किरदार उनकी पहचान बन जाते हैं. एक्टर सलमान खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने पहली फिल्म में एक साइड रोल निभाया था और इसी को देखने के बाद उन्हें मैंने प्यार किया मिली. जो उनकी लीड एक्टर के तौर पर पहली फिल्म थी. (Photo Credit - Social Media)
2/6

सलमान खान के लिए ये किरदार तो यादगार बन ही गया लेकिन इस फिल्म में उनके किरदार का नाम हमेशा के लिए उनसे जुड़ गया. फिल्म में उनके किरदार का नाम था प्रेम. ये नाम सलमान पर इतना फिट बैठा कि इसके बाद कई फिल्मों मे उनका यही नाम रहा. (Photo Credit - Social Media)
Published at : 12 Apr 2021 05:39 PM (IST)
Tags :
Salman Khanऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























