एक्सप्लोरर
लाखों के जैकेट पहनते हैं Diljit Dosanjh, यहां जानिए उनके वार्डरोब की 5 सबसे महंगी चीजें
दिलजीत दोसांझ
1/6

दिलजीत दोसांझ अपनी गायकी और अदाकारी के साथ-साथ अपने व्यवहार को लेकर भी फैन्स के चहेते हैं. पंजाबी फिल्मों से शुरू हुआ सफर अब बॉलीवुड के नामी कलाकारों की लिस्ट में शामिल है. दिलजीत के स्टाइल स्टेटमेंट ना सिर्फ उनके फैन्स में बेहद चर्चित रहते हैं बल्कि फैन्स उन्हें फॉलो करते भी दिखते हैं. साल 2016 में उड़ता पंजाब से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाले दिलजीत कई अच्छी फिल्में दे चुके हैं. सूरमा, फिल्लौरी, अर्जुन पटियाला और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में उनकी शानदार अदाकारी देखी जा चुकी है. दिलजीत का स्टाइल स्टेटमेंट उनकी ड्रेसिंग सेंस खासी अच्छी है. वो ना सिर्फ ब्रांडेड बल्कि काफी महंगे ब्रांड के कपड़े और एक्सेसरीज इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं. आज आपको बताते हैं दिलजीत के वार्डरोब की पांच सबसे महंगी चीजों के बारे में ..
2/6

गूची का बैग - दिलजीत दोसांझ कई मौके पर अपने इस क्रॉसबॉडी गूची बैग के साथ दिख चुके हैं. गूची के इस खास बैग की कीमत की बात करें तो ये लाल रंग का लेदर बैग करीब 90 हजार रूपये का है. बैग पर अस्सी के दशक के रेट्रो प्रिंट इसे और खास बनाते हैं.
Published at : 15 Apr 2021 02:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
























