एक्सप्लोरर
9 साल छोटी Kiran Rao से ऐसे इंप्रेस हुए थे Aamir Khan, कर ली थी दूसरी शादी
आमिर खान, किरण राव
1/6

बॉलीवुड में कई स्टार्स ने पहली शादी नाकाम होने के बाद दूसरी शादी की थी. इनमें आमिर खान (Aamir Khan) का नाम भी शामिल है. आमिर खान ने पहली शादी अपनी पड़ोस में रहने वाली बंगाली लड़की रीना दत्ता से की थी. दोनों के अलग-अलग धर्मों की वजह से उनके घर वाले शादी को राजी नहीं थे. जिसके बाद आमिर रीना ने भागकर शादी की थी.
2/6

दोनों दो बच्चों जुनैद और आइरा के पेरेंट्स बने लेकिन यह शादी 2002 में टूट गई थी और रीना को दोनों बच्चों की कस्टडी मिल गई थी. रीना से तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी.
Published at : 19 Apr 2021 08:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट

























