एक्सप्लोरर
पहली फिल्म बंद होने के बाद यश की हो गई थी ऐसी हालत, फिर एक्टर ने उठाया था ये कदम!
यश
1/5

'केजीएफ' स्टार यश इन दिनों सबकी ज़ुबानों पर छाए हुए हैं. यश के स्टारडम से तो सभी वाकिफ हैं. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस स्टारडम के पीछे यश ने कितनी मेहनत की है.
2/5

यश एक नॉन फिल्मीं बातों से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन बचपन से ही वो एक्टर बनना चाहते थे. यश के पापा एक बस कंडक्टर थे. माली हालत बहुत मज़बूत ना होने की वजह से यश का परिवार उन्हें एक्टिंग स्कूल भेजना अफॉर्ड नहीं कर पाया. लेकिन उनके परिवार ने उन्हें सपोर्ट हमेशा किया.
3/5

यश जब असिस्टेंट डायरेक्टर बनने बेंगलुरु जाना चाहते थे तो उनके परिवार ने उन्हें ये सोचकर जाने दिया कि बेटा एक-दो दिन में वापस आ जाएगा. लेकिन यश ने फिल्मी दुनिया पर राज करने की ठान रखी थी.
4/5

स्ट्रगल करने बेंगलुरु पहुंचे यश को उस वक्त मुसीबत का समाना करना पड़ा जब बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर उनकी पहली ही फिल्म की शूटिंग दो दिन में बंद हो गई. हालात यहां तक हो गए कि इतने बड़े शहर में यश के पास रहने के लिए जगह तक नहीं थी.
5/5

फिल्म बंद होने के बाद यश ने हार नहीं मानी और एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया और मुंबई आग, यहां उन्होंने कुछ वक्त बैकस्टेज काम किया और फिर धीरे फिल्मों और टीवी में छोटे-छोटो रोल्स किए और आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां पहुंचने की चाहत हर कोई करता होगा.
Published at : 28 Apr 2022 09:07 AM (IST)
और देखें























