एक्सप्लोरर
In Pics: सास शर्मिला संग ऐसे है बहू करीना कपूर खान के रिश्ते, अलग घरों में रहती हैं दोनों
kareena_5
1/6

करीना कपूर और उनकी सास शर्मिला टैगोर दोनों सास-बहू बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. दोनों की ही खूबसूरती के चर्चे मशहूर है. आज हम आपको ग्लैमर से परे इनकी पर्सनल लाइफ बॉन्डिंग के बारे में बताने जा रहे हैं. तो देर किस बात की आगे की स्लाइड्स में जानिए कैसे सास शर्मिला के बेगन करीना कपूर खान के साथ रिश्तें.
2/6

कई बार करीना कपूर इंटरव्यूज में अपनी सास शर्मिला के साथ अपने रिलेशन के सवालों को एड्रेस भी कर चुकी हैं. इसके साथ ही तमाम पार्टी और इवेंट में भी करीना के साथ शर्मिला की एक से एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिलती है.
3/6

करीना सास शर्मिला संग अपने रिश्तों पर कहती हैं,"मैं बहुत नर्वस हो जाती हूं जब लोग उनके बारे में मुझसे पूछते हैं. जब एक आइकन, एक लीजेंड के बारे में बात करते हैं. मतलब उनके बारे में कहने के लिए अब क्या ही है."
4/6

करीना कहती हैं, "संभवत: पूरी दुनिया मेरी सास के बारे में जानती है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उन्हें अपनी सास कहती हूं. अगर मैं कहूं तो वह सबसे सुंदर और ग्रेसफुल महिलाओं में से हैं."
5/6

करीना आगे कहती हैं, "मैं खुशकिस्मत हूं कि वास्तव में उन्हें इतने अच्छे से जानती हूं. वह कितनी गर्मजोशी से भरी, प्यार और देखभाल करने वाली हैं. कोई है जो हमेशा अपने बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि अपने पोते-पोतियों और बहू के लिए के लिए भी है. कोई ऐसा जो हमेशा मेरे साथ रही हैं."
6/6

करीना आगे कहती हैं, "मैं खुशकिस्मत हूं कि वास्तव में उन्हें इतने अच्छे से जानती हूं. वह कितनी गर्मजोशी से भरी, प्यार और देखभाल करने वाली हैं. कोई है जो हमेशा अपने बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि अपने पोते-पोतियों और बहू के लिए के लिए भी है. कोई ऐसा जो हमेशा मेरे साथ रही हैं."
Published at : 19 Apr 2021 12:46 PM (IST)
और देखें























