एक्सप्लोरर
The Great Indian Laughter Challenge के बाद इतने बदल चुके हैं ये कॉमेडियन, Kapil Sharma का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान
कपिल शर्मा और भारती सिंह(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

Bharti Singh - लल्ली बनकर जब भारती सिंह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में दिखीं तो उनकी क्यूटनेस ने हर किसी का दिल जीत लिया था. इस शो के बाद भारती की किस्मत ऐसी पलटी कि उन्हें खुद भी यकीन नहीं होता. लेकिन उनकी किस्मत के साथ साथ बदल गया उनका लुक भी. भारती आज पहले से पतली हो गई हैं तो वहीं और ज्यादा खूबसूरत भी. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

Raju Srivastava - गजोधर भईया के नाम से मशहूर हो चुके राजू श्रीवास्तव से बेहतरीन कॉमेडियन और कौन होगा. लेकिन 13 सालों में उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

Rajeev Thakur - द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से लेकर कॉमेडी सर्कस तक में अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसा चुके राजीव ठाकुर भी समय के साथ काफी बदल चुके हैं. तस्वीर में ये बदलाव साफ देखा जा सकता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

Kapil Sharma - अब इनके बारे में हम क्या कहें. कपिल शर्मा को देखकर तो लगता है कि इनकी पूरी कायापलट ही हो चुकी है.और जैसे जैसे वक्त आगे बढ़ रहा है कपिल शर्मा और भी जवान होते जा रहे हैं. इस शो के बाद कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन सबसे ज्यादा हैरान करने वाला है. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

Chandan Prabhakar - कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाले के किरदार में नजर आने वाले चंदन प्रभाकर का असली सफर भी द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से ही शुरू हुआ था. इस शो के बाद इनका लुक भी काफी बदल चुका है. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

Sudesh Lehri - कॉमेडी सर्कस में कृष्णा अभिषेक के पार्टनर रहे सुदेश लहरी की कॉमिक टाइमिंग का हर कोई फैन है. तभी वो शो से लेकर फिल्मों तक में नजर आ चुके हैं. हालांकि समय के साथ सुदेश लहरी के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं आया है लेकिन उनकी पर्सनेलिटी पहले से और भी खूबसूरत हो गई है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 18 Jun 2021 04:13 PM (IST)
और देखें























